
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल में 2.5% हिस्सेदारी बेचेगी शापूरजी पालोनजी कंपनी
AajTak
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (Sterling & Wilson) के प्रमोटर खुर्शीद दारूवाला और शापूरजी पालोनजी ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में कुल 3.57 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. सितंबर की तिमाही में कंपनी ने घाटा दर्ज किया था.
शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी (Shapoorji Pallonji) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल (Sterling & Wilson) में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. प्रमोटर शापूरजी पालोनजी 20 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में हिस्सेदारी बेच रहे है. स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के दो प्रमोटर हैं. शापूरजी पालोनजी के अलावा खुर्शीद यज्दी दारुवाला भी इसके प्रमोटर है और वो भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. दोनों प्रमोटर सामूहिक रूप से स्टर्लिंग एंड विल्सन में 3.57 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
फ्लोर प्राइस कितना?
ऑफर सेल 20 और 21 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर होगा. OFS के लिए फ्लोर प्राइस 270 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. प्रमोटर खुर्शीद यज्दी दारूवाला कंपनी में 1.58 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS के बेस इश्यू साइज में 20,28,649 इक्विटी शेयर होते हैं, जिनमें प्रत्येक का फेस वैल्यू एक रुपये या 1.01 प्रतिशत होता है. इसमें 9,71,351 इक्विटी शेयरों के एक रुपये के फेस वैल्यू वाले ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प होता है. कंपनी की कुल जारी और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का 0.51 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रमोटर ने एक नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी.
बेस इश्यू साइज
कंस्ट्रक्शन प्रमुख शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रीन एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड में अपने 2.5 प्रतिशत शेयरों को बेचने का प्रस्ताव दिया है. OFS के बेस इश्यू साइज में 47,33,515 इक्विटी शेयर होते हैं, जिनमें प्रत्येक का फेस वैल्यू एक रुपये या 2.50 प्रतिशत होता है. इसमें 22,66,485 इक्विटी शेयरों के एक रुपये के फेस वैल्यू वाले ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प होता है.
सितंबर की तिमाही में कंपनी को घाटा

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.