सोने से पहले ऐसे धोएं अपना चेहरा, चेहरे का निखार हैरान कर देगा
Zee News
चेहरे का निखार आपकी छोटी-छोटी आदतों पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कि खोया हुआ निखार कैसे वापिस पाएं.
दिनभर धूल-मिट्टी, पसीना, प्रदूषण आदि में रहने से चेहरे की त्वचा पर काफी मार पड़ती है. जिसके कारण आपका चेहरा बेजान, अस्वस्थ, रूखा दिखाई देने लगता है. आपके चेहरे की रौनक और निखार एकदम गायब होने लगता है. चेहरे का नूर वापिस दिलाने का वादा करने वाले कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए खतरनाक हो सकते हैं. लेकिन अगर आप रात को सोने से पहले अपना चेहरा सही तरीके से धोएंगे, तो आपको इन सभी प्रॉडक्ट्स की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और चेहरे का प्राकृतिक निखार लौट आएगा. सोने से पहले चेहरा धोना क्यों जरूरी है? (Benfits of face wash at night) दिनभर खतरनाक तत्वों के संपर्क में हमारा चेहरा रहता है. अगर हम सही तरीके से चेहरा नहीं साफ करेंगे, तो इन्हीं हानिकारक तत्वों को त्वचा पर लेकर हम सो जाएंगे. रात को सोते समय हमारा शरीर खुद को रिफ्रेश करता है और कोशिकाएं खुद को रिपेयर करती हैं. गंदगी के कारण कोशिकाओं को रिपेयर होने के लिए जरूरी हवा और माहौल नहीं प्राप्त हो पाता है और वह धीरे-धीरे अस्वस्थ होने लगती हैं.More Related News