'सैफ के छोटे बेटे की तरफ बढ़ रहा था हमलावर, तभी...', रात 2 बजे घर में क्या हुआ मेड ने बताई पूरी कहानी
AajTak
सैफ पर हमले के बाद मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया. इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं. वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए. अगर बात की जाए गाड़ी की तो उस मौके पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.
मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर गुरुवार तड़के एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सैफ की हालत खतरे से बाहर है. मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में एक्टर सैफ अली खान के घर काम करने वाली केयरटेकर ने अपने बयान में हमले की पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह पिछले 4 साल से सैफ के घर पर नैनी के रूप में काम करती हैं.
पुलिस को दिए अपने बयान में केयरटेकर ने कहा, "मैं अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे (जेह) की देखभाल का काम करती हूं. सैफ अली खान का परिवार बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहता है. हर मंजिल पर 3 कमरे हैं. यहां सैफ और करीना और बाकी लोग रहते है. 15 जनवरी की रात लगभग 11 बजे छोटे बेटे को खाना खिलाकर सुला दिया, जिसके बाद वो सोने के लिए चले गए. रात में 2 बजे कुछ आवाज आई और जिसके चलते मैं जग गई. तो मैं नींद से उठकर बैठ गई."
उन्होंने आगे बताया, "उस समय बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और बाथरूम की लाइट जल रहीं थी. फिर मुझे लगा कि करीना मैडम अपने बच्चे से मिलने आई होंगी और मैं सो गई, लेकिन दोबारा मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. मैंने झुककर यह देखने की कोशिश की कि बाथरूम में कौन है. तो एक इंसान बाथरूम से बाहर आया और उनके छोटे बेटे के बिस्तर के पास जाने लगा. यह देख कर मैं जल्दी से उठ कर बच्चे के पास गई तो उन्होंने उंगली दिखाते हुए हिंदी में कहा- 'कोई आवाज़ नहीं', उसी समय कुछ लोग जग गए, यह देख आरोपी ने उन्हें भी धमकाते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं..."
यह भी पढ़ें: कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज
एक करोड़ की फिरौती?
अपने बयान में केयरटेकर ने आगे कहा, "उस समय, जब मैं जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) को उठाने गई तो आरोपी अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और दाहिने हाथ में एक लंबा पतला हेक्सा ब्लेड लेकर मेरी ओर दौड़ा. हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की. जब मैंने हाथ आगे बढ़ाकर उससे बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चाकू लग गया. उस वक्त मैंने उससे पूछा 'तुम्हें क्या चाहिए?'. तो उसने कहा 'पैसों की जरूरत है'. मैंने पूछा कितने. फिर उसने अंग्रेजी में कहा 'एक करोड़.'"
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.