सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई, देखें किसने क्या कहा
AajTak
मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर के पास हुए चाकूबाजी के मामले ने महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष ने फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि, सरकार का कहना है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा.
दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. वर्मा का दावा है कि केजरीवाल की काली रंग की कार ने उनके कार्यकर्ताओं को कुचल दिया, जिससे एक कार्यकर्ता की टांग टूट गई. प्रवेश वर्मा ने कहा कि वे घायल कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है.
आरपीएफ ने दुर्ग में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से एक संदिग्ध को पकड़ा है, जिसे सैफ अली खान पर हमले का आरोपी माना जा रहा है. आरपीएफ के डीजी मनोज यादव ने आज तक को बताया कि संदिग्ध का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया है और उसकी उम्र लगभग 31 साल है. मुंबई पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर दी है. आरपीएफ ने प्लेन क्लोथ्स में चेकिंग करके संदिग्ध को पकड़ा. मुंबई पुलिस की टीम रायपुर पहुंच रही है और संदिग्ध को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कोलकाता पुलिस सबूत नष्ट करने में शामिल थी. उन्होंने लिखा कि आरजी कर रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय की सजा महिला डॉक्टर के लिए न्याय की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है. हालांकि इससे कोलकाता पुलिस या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषमुक्त नहीं किया जा सकता, जो सबूत नष्ट करने और अपराध को छिपाने की कोशिश में शामिल थे.
डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस में संभावित दूसरा कार्यकाल भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए अवसरों और चुनौतियों का दौर ला सकता है. 45 लाख की आबादी वाले इस समुदाय ने अमेरिका के इकोनॉमी, टेक्नोलॉजी, मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आइए समझते हैं कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए कैसा हो सकता है.