सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ? महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया जवाब
AajTak
महाराष्ट्र के गृह विभाग (शहरी) के मंत्री योगेश कदम ने स्पष्ट किया है कि बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मामला चोरी का था और इसमें किसी क्रिमिनल या अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. एक हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह विभाग (शहरी) के मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि यह एक चोरी का मामला था. हमलवार चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर पर आया था और चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मंत्री ने इस हमले के पीछे किसी क्रिमिनल गैंग के शामिल होने से इनकार किया है. उनके मुताबिक इसमें अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है.
सैफ अली खान गुरुवार शाम अपने घर पर थे, जब एक हमलावर उनके घर आया और उन्हें चाकू से गोद दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इमरजेंसी सर्जरी में 54 वर्षीय एक्टर के पेट से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया है, जिसके बारे में डॉक्टर ने कहा कि चाकू अगर दो एमएम और अंदर जाता तो इससे एक्टर की जान और ज्यादा मुश्किल में पड़ सकती थी. लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तमणि ने बताया कि एक्टर को आईसीयू से निकालकर स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जा रहा है.
इस बीच मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए इस चाकू हमले की जांच कर रही है. पुलिस टीम ने एक शख्स को हिरासत में लिया था, जिसकी शक्ल सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल रही थी. महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने भी बताया कि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और एक शख्स को ट्रैक कर रही है. मुंबई पुलिस के (लॉ एंड ऑर्डर) के लिए जिम्मेदार अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो हमलावर नहीं है.
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.