सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, एक्टर ने लगाया गले
AajTak
अभिनेता सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की, जिन्होंने 16 जनवरी की रात उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. राणा ने पहले सैफ को नहीं पहचाना था, लेकिन बाद में मीडिया से जानकारी मिलने पर समझ गए. सैफ ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राणा से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सैफ वही कपड़े पहने नजर आ रहे हैं जो उन्होंने अस्पताल से निकलते समय पहने थे.
प्रयागराज कुंभ में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक हुई. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनेगा. बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज के पवित्र संगम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों समेत स्नान किया. देखें खास शो.
अभिनेता सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की, जिन्होंने 16 जनवरी की रात उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. राणा ने पहले सैफ को नहीं पहचाना था, लेकिन बाद में मीडिया से जानकारी मिलने पर समझ गए. सैफ ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राणा से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सैफ वही कपड़े पहने नजर आ रहे हैं जो उन्होंने अस्पताल से निकलते समय पहने थे.
ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत पर फैसला करने के लिए तीन सदस्यीय नई पीठ गठित होगा. इस पीठ की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना करेंगे. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुस्तफाबाद सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
अपनी चुनावी घोषणा के अनुरूप ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त प्रवासन नीतियों पर अमल शुरू कर दिया है. इस सख्ती के दायरे में वैसे 20 हजार भारतीय हैं जिसके बारे में अमेरिका कहता है कि इनके पास अमेरिका में रहने के वैध कागज नहीं हैं और इन्हें वापस भेजा जाएगा. अमेरिका ने ऐसे 20 हजार भारतीयों को डिपोर्टेशन लिस्ट में डाल दिया है.
दिल्ली चुनाव में पंजाब नंबर की गाड़ियों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव बढ़ गया है. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पंजाब नंबर की हजारों गाड़ियां घूम रही हैं, जिससे सुरक्षा खतरा हो सकता है. केजरीवाल ने इस बयान की निंदा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. VIDEO
प्रयागराज कुंभ में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक हुई. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनेगा. बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे. टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ 62 आईटीआई में सेंटर ऑफ इनोवेशन स्थापित होंगे. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम बॉन्ड जारी करेंगे. देखें VIDEO
मैसूर जिले का थिरमकुदालु नरसीपुर एक तरह से गंगा-यमुना और सरस्वती का ही संगम है. थिरमकुदालु नरसीपुर को दक्षिण का काशी कहा जाता है और तीन नदियों के संगम स्थल होने के कारण इसकी महानता तीर्थराज प्रयाग के समान ही है. कहते हैं कि रामायण काल में यह पूरा क्षेत्र शूर्पणखा और उसके भाइयों खर-दूषण के अधिकार में आता था. यहीं से वे राक्षसी गतिविधियों का संचालन करते थे.