
सैनिक स्कूल में यूपी की खुशबू अंसारी का चयन, पिता बोले- बेटी को सेना की वर्दी में देखना था मेरा सपना
AajTak
खुशबू रानी अंसारी ने दो मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन किया था. इनमें एक स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु और दूसरा हरियाणा के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल शामिल है. उत्तर प्रदेश से अकेले खुशबू का दोनों सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए चयन हुआ है.
Sainik School Admission 2023: उत्तर प्रदेश के खैराबाद की रहने वाली खुशबू रानी अंसारी ने दो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सेलेक्ट होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. पूरे राज्य में अकेले खुशबू रानी अंसारी ने यह उपलब्धि हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है. खुशबू के परिजन इस उपब्लधि से बेहद खुश हैं. बेटी ने पिता के देखे सपने को पूरा करने के लिए बड़ी कामयाबी हासिल की है.
पिता ने देखा सपना, बेटी करेगी पूरा खुशबू रानी अंसारी के पिता मोहम्मद इकबाल एक टीचर हैं, जो खैराबाद इलाके की नई बस्ती अर्जुनपुर में रहते हैं. उनका सपना था कि बेटी एक दिन पढ़-लिखकर सेना की वर्दी पहने और मातृभूमि की रक्षा करे. आज उन्हें वो सपना सच होता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़कर वो अपनी मंजिल हासिल कर सकती है और पिता का देखा गया देश सेवा का सपना पूरा कर सकेगी.
एक साथ दो मिलिट्री स्कूलों में हुआ चयन खुशबू रानी अंसारी ने दो मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन किया था. इनमें एक स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु और दूसरा हरियाणा के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल शामिल है. उत्तर प्रदेश से अकेले खुशबू का दोनों सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए चयन हुआ है. खुशबू का ओबीसी वर्ग में प्रथम स्थान आया है.
अब इस सैनिक स्कूल में पढ़ेगी खुशबू खुशबू रानी बिंसवा के प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 5 तक की पढ़ाई है. अब आगे कक्षा 6 में एडमिशन के लिए के लिए मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु को चुना है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!