सुल्तानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में अब 10 जनवरी को होगी सुनवाई
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि केस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा से राहुल गांधी के अधिवक्ता की जिरह पूरी नहीं हुई. कोर्ट ने अब जिरह के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमे में वादी के साक्ष्य को प्रस्तुत करने की तारीख गुरुवार को एक बार फिर टल गई.
दरअसल लगभग 6 साल पहले, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक परिवाद दाखिल किया था, तब से सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई लगातार चल रही है.
कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया टिप्पणी के मामले में 26 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विजय मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडे को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 12 अगस्त 2024 की तारीख दी थी. इस दिन भाजपा नेता विजय मिश्रा के वकील द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. जिसकी जिरह लगातार चल रही है.
यह भी पढ़ें: 'देश को राहुल गांधी की जरूरत, 2025 में सीरियस हो जाएं', बोले पूर्व BJP सांसद बृजभूषण सिंह
जिरह पूरी नहीं हो सकी जिरह के लिए पिछली तारीख 5 नवंबर तय की गई थी, लेकिन कोर्ट के अवकाश के कारण साक्ष्य पर जिरह नहीं हो सकी और अगली तरीख 23 नवम्बर लगा दी, लेकिन इस तारीख को भी कोर्ट में हड़ताल होने के चलते कोई जिरह नहीं हो सकी, फिर अगली तारीख 16 दिसंबर नियत की गई, लेकिन इस बार भी एमपी एमएलए के जज के अवकाश होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं हो पाई.
जिरह के लिए उसके बाद 2 जनवरी 2025 नियत की गई थी, लेकिन गुरुवार को भी जिरह पूरी नहीं हो सकी, लिहाजा अब आगामी तारीख 10 जनवरी तय की गई है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.