
सुपर पावर अमेरिका को धमकी देने के बाद उत्तर कोरिया ने दागीं 20 मिसाइलें, जापान में अफरातफरी
AajTak
अपने तानाशाही रवैये को लेकर मशहूर उत्तर कोरिया ने एक बार फिर गुरुवार को एक के बाद एक कुल 20 से ज्यादा मिसाइल दागी है. यह मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है. मिसाइल लाँच के बाद जापान के प्रधानमंत्री ने उत्तरी प्रांत के निवासी को अलर्ट जारी करते हुए बंकरों में छिपने का आदेश दिया है.
अमेरिका और दक्षिण कोरिया को धमकी देने के कुछ घंटे बाद ही उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कुल 20 से ज्यादा मिसाइलें फायर की हैं. उत्तर कोरिया द्वारा की गई यह फायरिंग एक दिन में की गई फायरिंग में सबसे ज्यादा है. जापान ने दावा किया है कि इसमें से दो रहस्यमयी मिसाइल उसके क्षेत्र के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है. मिसाइल लॉन्च के बाद जापान में अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद जापान के प्रधानमंत्री ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तरी प्रांत के नागरिकों को घरों के अंदर ही रहने या बंकरों में छुपने का निर्देश दिया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जापान ने जारी किया अलर्ट जापान ने कहा है कि गुरुवार को उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइलें दागींं हैं. यह रहस्यमयी मिसाइल उसके क्षेत्र के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में गिरी है. मिसाइल लाँच के बाद जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तरी प्रांत के मियागी, यामागाटा और निगाता क्षेत्र के नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी करते हुए सरकार ने निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों के लोग घरों के अंदर या बंकरों में छुप कर रहें. रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दक्षिण कोरिया को भी बनाया निशाना सबसे पहले दक्षिण कोरिया ने ही बताया कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी समुद्र की ओर कम से कम एक बैलेस्टिक मिसाइल दागी है. बाद में, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि उसने अपने पूर्वी समुद्र क्षेत्र में एक और मिसाइल लाँच का पता लगाया है.
दक्षिण कोरिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब उत्तर कोरिया द्वारा दागीं गईं 20 से अधिक मिसाइलों में से एक दक्षिण कोरिया के समुद्री सीमा के रिहायशी इलाकों के पास गिरी. जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने अलर्ट जारी करते हुए उलेउंग द्वीप के निवासियों को तुरंत रेस्क्यू किया. दक्षिण कोरिया ने भी अपना मिसाइल लांच करते हुए उत्तर कोरिया को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सैन्य अभ्यास का कर रहा विरोध उत्तर कोरिया ने यह फायरिंग दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के विरोध में किया है. उत्तर कोरिया इस सैन्य अभ्यास को अपने ऊपर संभावित आक्रमण से पहले अभ्यास के रूप में देखता है. उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
पिछले महीने भी किया था मिसाइल लॉन्च उत्तर कोरिया ने अक्टूबर में भी मिसाइल लॉन्च किया था. यह मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर के अमेरिकी क्षेत्र गुआना में जाकर गिरी थी. पिछले पांच साल में यह दूसरी बार है जब उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी है. जापान इस साल अपने हथियारों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने आशांका जताई है कि आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण में और तेजी ला सकता है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.