सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? पेपर या गैजेट, जानें!
Zee News
Online Study: कोरोना के बाद सब कुछ ऑनलाइन हो गया. इस दौरान ऑनलाइन स्टडी का भी खूब प्रचलन हुआ. ऑनलाइन स्टडी नॉर्मल स्टडी की तरह असरदार है इस पर एक रिसर्च हुई है. इस रिसर्च में ये भी पता चला है कि पेपर और स्क्रीन में से सीखने के लिए ज्यादा बेहतरीन तरीका कौन सा है.
नई दिल्लीः कोविड 19 के बाद से सभी कुछ ऑनलाइन हो गया है. बच्चों की पढ़ाई तक ऑनलाइन हो गई है. लेकिन क्या सचमुच ऑनलाइन पढ़ाई किताबों की ही तरह इफेक्टिव है? हाल ही में शोधकर्ताओं ने इस पर रिसर्च की और जाना कि पेपर और स्क्रीन में से सीखने के लिए ज्यादा बेहतरीन तरीका कौन सा है.
नॉर्थ डकोटा विश्वविद्यालय में एजुकेशन, हेल्थ और बिहेवियर की प्रोफेसर वर्जीनिया क्लिंटन ने इस शोध को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने स्क्रीन और पेपर से पढ़ने के बीच छोटा लेकिन महत्वपूर्ण अंतर पाया. इस शोध के माध्यम से वर्जीनिया पढ़ने के प्रदर्शन, पढ़ने की गति और सोचने-विचारने के कौशल पर फोकस करना चाहती थीं.