सीएम आवास के मुद्दे पर भिड़े संजय सिंह और सुधांशु त्रिवेदी, हुई तीखी बहस
AajTak
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बीच मुख्यमंत्री आवास के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई. सुधांशु त्रिवेदी ने संजय सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए 27 अक्टूबर 2013 का केजरीवाल का ट्वीट याद दिलाया, जिसमें उन्होंने शीला दीक्षित के सरकारी आवास में एसी लगने की बात कही थी.
बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.
गोवा सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर सभी सरकारी विभागाध्यक्षों का मन की बात रेडियो कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है. सीएम प्रमोद सावंत ने एक्स पर सर्कुलर पोस्ट कर लिखा, 'मन की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक इंटरैक्टिव कार्यक्रम, शासन के साथ-साथ व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों के बारे में नागरिकों के विचारों पर प्रकाश डालता है जो समाज में बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं.'
बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाया गया था. अब यह गठबंधन दिल्ली में एक नए रूप में नज़र आ रहा है. कांग्रेस को किनारा करके समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है. इस कदम से दिल्ली की राजनीतिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव होने की सम्भावना है.
गुरुग्राम पुलिस ने डूंडाहेड़ा गांव में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जहां हर्बल दवाइयों के नाम पर ठगी हो रही थी. मौके से पुलिस ने 4 लड़कियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और नकली दवाइयां जब्त कीं. आरोपी दी वैदिक आयुर्वेदिक नाम से फेसबुक पेज बनाकर हर्बल दवाइयों का विज्ञापन कर रहे थे.