'सिंघम 3' के साथ मनेगा आजादी का जश्न, मेकर्स ने नई रिलीज डेट के साथ पक्का किया बड़ी हिट का प्लान!
AajTak
अजय देवगन को बाजीराव सिंघम के रोल में देखने का इंतजार फैन्स को कई सालों से है. 'सूर्यवंशी' में जब उन्होंने इस अवतार में कैमियो किया तो थिएटर्स का माहौल ही बदल गया. अब मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि 'सिंघम 3' कब रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट बताती है कि 'सिंघम 3' के पास बड़ी हिट बनने का सॉलिड चांस होगा. आइए बताते हैं कैसे.
अजय देवगन का 'सिंघम' अवतार स्क्रीन पर हमेशा धमाका करता है. रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स शुरू करने वाली पहली फिल्म में, बाजीराव सिंघम के रोल में नजर आए अजय को जनता ने बहुत पसंद किया था. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 2011 में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का सीक्वल 2014 में बनाया. 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया और अजय की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही.
इसके बाद से ही फैन्स अजय को फिर से सिंघम बने देखने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि 2021 में 'सूर्यवंशी' में अजय एक बार फिर से वर्दी पहने स्क्रीन पर आग लगाते नजर आए. मगर अक्षय कुमार के लीड रोल वाली इस फिल्म में उनका सिर्फ एक कैमियो था. कुछ समय पहले रोहित ने बताया था कि वो जल्द ही अजय के साथ सिंघम की कहानी का तीसरा पार्ट बनाएंगे, जिसका नाम 'सिंघम अगेन' होगा. मगर तब फिल्म से जुड़ी और कोई डिटेल सामने नहीं आई थी. अब मेकर्स ने 'सिंघम 3' की रिलीज डेट पक्की कर ली है और फैन्स के लिए खुशी कि बात ये है कि बाजीराव सिंघम उम्मीद से पहले स्क्रीन पर आने वाले हैं.
'सिंघम 3' की रिलीज डेट रोहित के कॉप यूनिवर्स में अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए 2024 का स्वतंत्रता दिवस चुना है. यानी 15 अगस्त 2024 को अजय देवगन बड़े पर्दे पर फिर से बाजीराव सिंघम बने, धुआंधार एक्शन करते नजर आएंगे. पहले ऐसा माना जा रहा था कि 'सिंघम 3' दिवाली 2024 पर रिलीज होगी, लेकिन नई डेट बताती है कि फिल्म उम्मीद से पहले रिलीज होगी. अगले साल दिवाली के लिए कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी तैयार हो रही है और एक बड़ा क्लैश दोनों ही फिल्मों को नुक्सान पहुंचा सकता था. स्वतंत्रता दिवस की रिलीज फाइनल करके रोहित शेट्टी ने 'भूल भुलैया 3' से होने वाला क्लैश बचा लिया है.
'सिंघम 3' के हिट होने की गारंटी है नई रिलीज डेट 2024 में 15 अगस्त को गुरुवार है. यानी छुट्टी का दिन होने से फिल्म की ओपनिंग बड़ी हो सकती है. गुरुवार के दिन रिलीज होने पर 'सिंघम 3' का पहला वीकेंड 4 दिन का हो जाएगा. गुरुवार के बाद रविवार तक अजय की फिल्म को वीकेंड मिल जाएगा, जिसमें फिल्मों की कमाई अच्छी होती है. पहले 4 दिन तो 'सिंघम 3' के पास कमाने का मौका होगा ही, लेकिन आमतौर पर कमाई में सेंध लगाने वाले सोमवार को भी फिल्म के पास सॉलिड कमाई का मौका होगा.
सोमवार, 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन है. इस दिन कई जगह छुट्टी होती है और फिल्मों की कमाई को फायदा होता है. 15 अगस्त को रिलीज हो रही 'सिंघम 3' को पहले 5 दिन अच्छी कमाई मिल सकती है. फिल्म की कास्टिंग पहले से ही बहुत दमदार नजर आ रही है. दिसंबर 2022 में रोहित शेट्टी ने एक इवेंट में कहा था कि उनके कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण, लेडी कॉप बनने जा रही हैं और वो 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी.
इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अपना 'सूर्यवंशी' वाला रोल निभाते दिखेंगे, ऐसी भी रिपोर्ट्स आती रही हैं. रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म रणवीर सिंह स्टारर 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. लेकिन 'सिंघम 3' के साथ वो फिर से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने के मूड में नजर आ रहे हैं.