साल के आखिरी हफ्ते में HDFC-LIC का जलवा, शेयरहोल्डर्स ने कमा डाले 55000 करोड़ रुपये!
AajTak
Top-10 Firms Market Value : बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है. इस दौरान एचडीएफसी बैंक और एलआईसी अपने निवेशकों को कमाई कराने में सबसे आगे रहीं.
साल 2023 के आखिरी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में खूब रौनक नजर आई और बीएसई की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms MCap) में से आठ ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई. बीते सप्ताह इन आठ कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन संयुक्त रूप से 1,29,899.22 करोड़ रुपये बढ़ा. इस बीच सबसे ज्यादा कमाई कराने में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank आगे रहा, जबकि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने भी अपने शेयरहोल्डर्स की मौज करा दी.
हफ्तेभर में 1133 अंक चढ़ा सेंसेक्स पिछले सप्ताह चौथे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के अवसर पर भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. बाकी बचे दिनों में Stock Market के दोनों इंडेक्स ने नए मुकाम हासिल किए. बीते शुक्रवार को BSE Sensex 72,240.26 स्तर पर क्लोज हुआ और सप्ताह भर में ये इंडेक्स 1,133.3 अंक या 1.59 फीसदी के लाभ में रहा. यहां बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 170 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
HDFC ने निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा पीटीआई के मुताबिक, अपने निवेशकों का सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक ने कराया. HDFC Bank MCap बीते सप्ताह बढ़कर 12,97,972.04 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो बैंक में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स ने चार दिनों के कारोबार के दौरान ही 29,828.84 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली. वहीं बात करें एलआईसी की, तो इसके निवेशकों की संपत्ति में बीते सप्ताह 25,426.49 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसके साथ LIC Market Cap बढ़कर 5,27,062.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इन कंपनियों ने भी कराई कमाई एचडीएफसी और एलआईसी के अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप (Bharti Airtel MCap) 24,510.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,645.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू (HUL Market Cap) 20,735.14 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,25,778.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
अन्य कंपनियों में ITC MCap 9,164.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,809.77 करोड़ रुपये, SBI MCap 4,730.04 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,72,915.46 करोड़ रुपये और ICICI Bank MCap 1,869.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,98,965.47 करोड़ रुपये हो गया. इसके विपरीत टाटा ग्रुप की TCS को 11,105.22 करोड़ रुपये, जबकि Infosys को 7,946.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
Reliacne नंबर-1 पर बरकरार बीते सप्ताह एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली फर्म साबित हुई. Reliance MCap में 13,633.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 17,48,827.92 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस मार्केट वैल्यू के साथ रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान फर्म रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी का नाम रहा.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.