
साउथ चाइना सी में आमने-सामने आए अमेरिका और चीन
AajTak
दक्षिणी चीन सागर में तनाव बढ़ता जा रहा है. चीन की सेना ने कहा है कि सोमवार को एक अमेरिकी युद्धपोत पैरासेल द्वीप समूह के पास अवैध रूप से चीनी जल में घुस आया था जिसे उसने दूर खदेड़ दिया.
दक्षिणी चीन सागर में तनाव बढ़ता जा रहा है. चीन की सेना ने कहा है कि सोमवार को एक अमेरिकी युद्धपोत पैरासेल द्वीप समूह के पास अवैध रूप से चीनी जल में घुस आया था जिसे उसने दूर खदेड़ दिया. यह घटना अंतरराष्ट्रीय अदालत की एक फैसले की बरसी के दिन सामने आई है जिसमें कहा गया था कि बीजिंग का साउथ चाइना सी में कोई दावा नहीं बनता है. (फोटो-Getty Images) पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दक्षिणी थिएटर कमांड ने कहा कि यूएसएस बेनफोल्ड ने चीन की मंजूरी के बिना उसके जल क्षेत्र में एंट्री की. यह चीनी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है और इससे दक्षिण चीन सागर में स्थिरता पर असर पड़ेगा. जारी बयान में पीएलए ने कहा कि हम अमेरिका से इस तरह की भड़काऊ कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह करते हैं. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.