'सांता लाए आपके लिए उपहार, क्रिसमस हो जाए गुलजार', इन मैसेज से करें Merry Christmas विश
AajTak
भारत समेत दुनिया के कई देशों में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है. ये दिन यीशू मसीह के जन्म की खुशी में सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर आप स्पेशल संदेंशों के जरिए अपने करीबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Merry Christmas Wishes in Hindi: क्रिसमस के दिन लोग चर्च में जाते हैं और यीशू मसीह के जन्म की खुशियां मनाते हैं. क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख फेस्टिवल है. इस दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं. अगर आप इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ये चुनिंदा बधाई संदेश.
> चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमान सजाया है, लेकर तोहफा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.मैरी क्रिसमस
> सांता लाए आपके लिए उपहार, जीवन में हो बस प्यार ही प्यार, सब करें आपको दुलार, क्रिसमस हो जाए आपका गुलजारMerry Christmas
> क्रिसमस का उमंग और उत्साह, हमेशा आपके जीवन को, खुशियों से सराबोर रखे.मैरी क्रिसमस 2024
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.
ईडी ने अहमदाबाद पुलिस द्वारा भावेश अशोकभाई पटेल और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद अपनी जांच शुरू की है. पटेल पर अवैध चैनलों का उपयोग करके कनाडा के माध्यम से भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने की साजिश रचने का आरोप है. यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है.