![सरल पेंशन योजना: LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पाएं पेंशन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/top-1462257570_0-sixteen_nine.jpg)
सरल पेंशन योजना: LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पाएं पेंशन
AajTak
सरल पेंशन योजना: कम से कम 12 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. एन्युटी का मतलब है वो राशि जो बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को प्रदान करती है. योजना में कोई अधिकतम खरीद मूल्य की सीमा नहीं है.
हर व्यक्ति एक बेहतर जीवन की कामना करता है. वह चाहता है कि उसका आने वाला कल आराम से बीते. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो LIC कि सरल पेंशन योजना आपके लिए ही बनी है.इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को पॉलिसी लेते समय सिंगल प्रीमियम का भुगतान करना होता है. यानी कि पॉलिसी धारक को केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर पेंशन मिलती है.
किस प्रकार से इस सुविधा का लाभ उठाएं-
इस पॉलिसी को आप दो तरिको से ले सकते हैं, पहली- सिंगल लाइफ पॉलिसी और दूसरी- जॉइंट लाइफ पॉलिसी.
सिंगल लाइफ पॉलिसी- यह किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी. पॉलिसी धारक के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी. पेंशन होल्डर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.
जॉइंट लाइफ पॉलिसी- जॉइंट लाइफ विकल्प के अनुसार पति और पत्नी दोनों इस योजना से जुड़े होंगे. दोनों में से जो भी लंबी समय तक जिंदा रहता है, उन्हें पेंशन की राशि मिलती रहेगी. पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की पूरी राशि दे दी जाएगी.साथ ही पेंशन की राशि में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. पति और पत्नी दोनों की मृत्यु होने के बाद जो भी नॉमिनी होगा उनको बेस प्राइस का भुगतान कर दिया जाएगा.सरल पेंशन योजना का ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका-
ऑनलाइन कैसे करें आवेदन? · सबसे पहले आपको इंश्योरेंस या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपको होम पेज पर जाकर सरल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा. · इसके बाद अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा. · अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा. · आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरुरी जानकारी जैसे कि आपका नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा. · इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.