सरकार बनाने में पाकिस्तान के दखल पर बोला तालिबान
AajTak
तालिबान की सरकार बनने से कुछ समय पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ ने हक्कानी नेटवर्क से बात की थी और इसके बाद तालिबान ने सरकार बनाते हुए शीर्ष नेतृत्व की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से ही तालिबान पर आरोप लग रहे हैं कि उनके सरकार के गठन में पाकिस्तान का प्रभाव रहा है. हालांकि तालिबान ने इससे साफ इंकार किया है.
तालिबान की सरकार बनने से कुछ समय पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ ने हक्कानी नेटवर्क से बात की थी और इसके बाद तालिबान ने सरकार बनाते हुए शीर्ष नेतृत्व की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से ही तालिबान पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी सरकार के गठन में पाकिस्तान का प्रभाव रहा है. हालांकि, तालिबान ने इससे साफ इनकार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images) तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान का हस्तक्षेप एक अफवाह है और ये अफवाह पिछले 20 सालों से फैलाई जा रही है. हम किसी को भी अपने आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी देने की इजाजत नहीं देते हैं. कुछ तत्व हैं जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में दरार पैदा करना चाहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, हमले में 17 लोगों की मौत
आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और एक पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी.
यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन हो चुके हैं और इस दौरान वहां से लाखों लोग विस्थापित होकर देश छोड़ चुके है. ये लोग यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं जिसमें मोल्दोवा, स्लोवाकिया, इटली, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं. इस तरह पिछले ढाई सालों में यूक्रेन के लोग पूरे यूरोप में विस्थापित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.