सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी की दरें, जानिए अब श्रमिकों को कितने रुपये मिलेंगे?
Zee News
1 फरवरी यानी मंगलवार को श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी में इजाफा किया गया है. सरकार की तरफ से की गई इस बढ़ोतरी को जुलाई 2021 से पिछली तारीख से लागू किया जाएगा. इससे श्रमिकों को अधिक मजदूरी मिलेगी.
नई दिल्लीः 1 फरवरी यानी मंगलवार को श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी में इजाफा किया गया है. सरकार की तरफ से की गई इस बढ़ोतरी के बाद मजदूरों को दैनिक मजदूरी पर पहले से ज्यादा रुपये मिलेंगे. हालांकि, यह बढ़ोतरी सिर्फ एक राज्य में की गई है. इसका लाभ सिर्फ उसी राज्य में मिलेगा.
सीएम गहलोत ने मजदूरी बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी दरअसल, 1 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में सात रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब मजदूरों के अधिक मजदूरी मिलेगी.