समुद्र में करोड़ों टन मिट्टी डालेगा Demark, Copenhagen बंदरगाह को बचाने के लिए बनाएगा Artificial Island
Zee News
कोपेनहेगन पोर्ट को समुद्र के बढ़ते जल स्तर से बचाने के लिए डेनमार्क समुद्र में करोड़ों टन मिट्टी डालकर कृत्रिम द्वीप बनाएगा. संसद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि पर्यावरणविद विरोध कर रहे हैं.
डेनमार्क: दुनिया के वैज्ञानिक मंगल पर जीवन तलाश रहे हैं, वहीं एक देश ने समुद्र में ही मिट्टी डालकर नया शहर बसाने की ठान ली है. करोड़ों टन मिट्टी डालकर बसाए जाने वाले इस शहर में 35 हजार लोग रह सकेंगे. साथ ही इसे रिंग रोड, टनल, मेट्रो के जरिए देश की राजधानी से भी जोड़ा जाएगा. यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है डेनमार्क (Denmark) देश का. द लोकल डीके की वेबसाइट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को डेनमार्क की संसद ने मंजूरी भी दे दी है. समुद्र (Sea) में मिट्टी डालकर बनाए जा रहे इस कृत्रिम द्वीप (Artificial Island) का निर्माण कोपेनहेगन बंदरगाह (Copenhagen Port) को समुद्र के बढ़ते जल स्तर से बचाने के लिए किया जा रहा है. इस कृत्रिम द्वीप का नाम लिनेटहोम (Lynetteholm) होगा. 2.6 वर्ग किलोमीटर के इस द्वीप के निर्माण के लिए इस साल के आखिर से काम शुरू हो सकता है. वहीं 2035 तक इसकी नींव बनने और 2070 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है.More Related News