सभी को मिला एक ही मैसेज, हैरान-परेशान हुए 8000 लोग, लगे रोने...
AajTak
अस्पताल की ओर से मैसेज में मरीजों को बताया गया कि वे जानलेवा फेफड़ों के कैंसर का शिकार हैं. कैंसर की बात जानकर मरीजों की आंखों में आंसू आ गए और वे अपने परिजनों से जानकारी जुटाने लगे. हालांकि, बाद में जब सच्चाई पता चली तो सबने राहत की सांस ली और खुशी जाहिर की.
एक अस्पताल में भर्ती हजारों मरीज उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें एक 'दुखद' मैसेज मिला. इस मैसेज में उन्हें बताया गया कि वे जानलेवा फेफड़ों के कैंसर का शिकार हैं. कैंसर की बात जानकर मरीजों की आंखों में आंसू आ गए और वे अपने परिजनों से जानकारी जुटाने लगे. हालांकि, बाद में जब सच्चाई निकलकर सामने आई तो सबने राहत की सांस ली. मामला ब्रिटेन के Doncaster का है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Askern Medical Practice को मरीजों को क्रिसमस का मैसेज भेजना था लेकिन गलती से मेडिकल स्टाफ ने कैंसर वाला मैसेज भेज दिया. बाद में स्टाफ ने गलती सुधारते हुए क्रिसमस विश किया मगर तब तक मरीजों में पैनिक फैल चुका था.
8000 मरीजों को आया 'जानलेवा मैसेज'
बताया गया कि Askern Medical ने अपने करीब 8000 मरीजों को क्रिसमस की जगह कैंसर वाला मैसेज भेजा था. इस मैसेज में लिखा था- आपको घातक लंग कैंसर हुआ है. मैसेज में कैंसर का प्रकार भी लिखा हुआ था साथ ही मरीजों को एक मेडिकल फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया था.
मैसेज मिलते ही मरीजों के चेहरे की हवाईयां उड़ गईं. कई लोग अपने-अपने परिजनों को कॉल कर जानकारी जुटाने लगे. अस्पताल में अफरातफरी का माहौल होने लगा. तभी एक घंटे बाद मरीजों अस्पताल की ओर से एक और मैसेज मिला.
इसमें पहले मैसेज के लिए माफी मांगी गई. मैसेज में बताया गया कि वो क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहे थे लेकिन गलती से कैंसर वाला मैसेज सेंड हो गया. अस्पताल ने अपने मैसेज में लिखा- पिछले संदेश के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. हम आपको क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं देते हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.