सब्जी बेचने वाली का बेटा बना CA, पहला तोहफा देख रो पड़ी मां, ये वीडियो कर देगा भावुक
AajTak
मां डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रही है. वो पिछले 25 साल से यहीं पर सब्जियां बेच रही हैं, उनके पास सब्जी का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं थे, उस समय उन्होंने दो सौ रुपये उधार लेकर व्यवसाय शुरू किया था. योगेश ने आज कड़ी मेहनत करके सीए बनकर मां का मान बढ़ा दिया है.
महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला सब्जी विक्रेता ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर सीए बनाया. सीए बनने के बाद मां के गले लगने और मां की आंखों से निकले खुशी के आंसुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद योगेश को बधाइयों का तांता लग गया है और जहां योगेश की मां सब्जी बेचती हैं वहां भी बड़ी संख्या में नागरिक उन्हें बधाई देने के लिए उमड़ रहे हैं. इस संबंध में सार्वजनिक मंत्री रवींद्र चव्हाण ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.
योगेश ठोंबरे डोंबिवली के पास खोनी गांव में अपनी मां नीरा ठोंबरे के साथ रहता हैं. मां डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. वो पिछले 25 साल से यहीं पर सब्जियां बेच रही हैं, उनके पास सब्जी का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं थे, उस समय उन्होंने दो सौ रुपये उधार लेकर व्यवसाय शुरू किया था. योगेश ने आज कड़ी मेहनत करके परीक्षा पास की है.
दृढ़ निश्चय, मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के दम पर योगेश ने भी अपनी मां की मेहनत को सार्थक कर दिखाया है. योगेश ने सोमवार को सीए बनने के बाद पहले तोहफे के तौर पर अपनी मां को साड़ी गिफ्ट की है. यह सब दृश्य देखकर आसपास के नागरिकों की भी आंखें नम हो गईं.
यह सुनकर कि योगेश ने सीए की परीक्षा पास कर ली है, मां नीरा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. घर की स्थिति विकट होने पर भी नीरा ने अपने परिवार और घर की देखभाल करते हुए अकेले ही सब्जी का व्यवसाय किया. पति की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी उन पर थी, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी.
योगेश ने कहा कि मैंने सीए बनने का फैसला लिया था. उसी के अनुरूप योजना बनाई और पढ़ाई की. मैं रिजल्ट का इंतजार कर रहा था लेकिन रिजल्ट आया तो मेरी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई. जब मैं यह सुखद खबर अपनी मां को बताने गया तो वह हमेशा की तरह सब्जियां बेच रही थीं, उन्होंने मुझे गले लगा लिया और यह सुनहरा पल मेरे दोस्तों ने मोबाइल में कैद कर लिया. मुझे नहीं पता था कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन लोगो के फ़ोन आना शुरू हो गए. कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किया उसके बाद मुझे समझ आया कि मैंने मां के सहयोग से कुछ बड़ा हासिल किया है.
मराठी माध्यम से पढ़ाई करने वाला आगरी समुदाय का एक लड़का आज अंग्रेजी के बिना सीए बन गया, योगेश और उनकी मां ने समाज के सामने एक अलग रोल मॉडल तैयार किया है और सब्जी की दुकान पर मांं नीरा ठोंबरे और योगेश ठोंबरे को लोग बधाईया देने के लिए बड़ी संख्या मे आ रहे है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.