
सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने वाली वैज्ञानिक बोलीं- अगला टारगेट कैंसर
AajTak
बायोएनटेक की को-फाउंडर ओजलेम टुरेसी ने कहा है कि उम्मीद है कि कुछ ही साल में कैंसर की वैक्सीन लोगों के लिए तैयार हो जाएगी.
कोरोना की बेहद सफल वैक्सीन बनाने वाली जर्मन कंपनी बायोएनटेक की को-फाउंडर ओजलेम टुरेसी ने कहा है कि उनका अगला टार्गेट कैंसर है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टुरेसी ने कहा कि हमारे पास mRNA तकनीक पर आधारित कैंसर की कई वैक्सीन हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ ही साल में कैंसर की वैक्सीन लोगों के लिए तैयार हो जाएगी. बता दें कि बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन mRNA यानी नई तकनीक पर आधारित है. बायोएनटेक इस वैक्सीन का उत्पादन फाइजर कंपनी के साथ मिलकर कर रही है. इसलिए इसे फाइजर की वैक्सीन भी कहा जा रहा है. फाइजर की वैक्सीन दुनिया के सबसे अधिक देशों में इस्तेमाल की जा रही हैं और इसकी सफलता की दर 95 फीसदी बताई गई है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.