
सफल रही QUAD देशों की पहली बैठक, PM Modi ने China के खिलाफ अभियान का किया जिक्र
AajTak
व्हाइट हाउस में क्वाड देशों की पहली बैठक बेहद कामयाब रही. भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने इंडो पेसिफिक क्षेत्र में आपसी सहयोग, समृद्धि और शक्ति संतुलन को लेकर चर्चा की. बैठक में कोरोना महामारी की चुनौतियो, वैक्सीन के उत्पादन को लेकर भी बात हुई पीएम मोदी ने कहा- क्वाड दुनिया इंडो पैसिफिक क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए काम करेगा. पीएम मोदी ने कहा- कोरोना महामारी के दौरान आपसी सहयोग की जरूरत ज्यादा महसूस की गई. क्वाड की बैठक में चीन के बढ़ते सैन्य दखल के साथ अफगानिस्तान के बदले राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तान और तालिबान के रिश्तों पर चारों देशों ने लंबी बात की. पीएम मोदी ने इस बैठक में चीन के खिलाफ क्लीन ऐप अभियान का भी जिक्र किया. देखें दुनिया सुपरफास्ट.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.