सपने में दिखे शंख तो समझिए नैया लगने वाली है पार, जानिए क्या हैं इसके मायने
Zee News
सपने में शंख दिखना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिषों के अनुसार, एक अक्सर तभी होता है जब गड़ा खजाना मिलने वाला हो. रावण और वाराह संहिता में भी इसका जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं पूरी बात.
नई दिल्ली: रात में सोते समय आने वाले सपने (Dreams) अक्सर हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत दे जाते हैं. फिर चाहे सपना शुभ हो या अशुभ, सोते समय दिखने वाली हर एक चीज का अपना महत्व होता है, जिसका उल्लेख स्वप्न शास्त्र में भी किया गया है. ऐसे में अगर आपको सपने में शंख नजर आता है तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो ऐसा संयोग तभी होता है जब कोई गड़ा खजाना मिलने वाला हो. खजाना मिलने की कल्पनाओं को हकीकत के पंख लगाने में रावण और वाराह संहिता की बहुत बड़ी भूमिका रही है. रावण और वाराह संहिता के अनुसार, अगर आपके भाग्य में गड़ा धन मिलना लिखा है तो आपको सपना आएगा. इस सपने में जिस स्थान पर धन गड़ा हुआ है वहां सफेद नाग दिखाई देगा. ऐसी संभावना होती है कि आपके पितरों ने सफेद नाग के रुप में दर्शन देकर उस जगह का पता बताया है, जहां उन्होने आपके लिए धन गाड़ कर रखा होगा. ये सफेद नाग रुपी पितर उस खजाने की रक्षा करते रहते हैं.More Related News