'सत्ताधारी दल के नेता भी सेफ नहीं...', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शरद-उद्धव गुट ने उठाए सवाल
AajTak
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट में कहा कि ये चौंकाने वाली खबर है. बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है.
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उन पर 5 राउंड फायर किए, लेकिन बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं, सीने में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे और घटना का जायजा लिया. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है.
एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार ने X पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है. इसकी न केवल जांच होनी चाहिए, बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदना.
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट में कहा कि ये चौंकाने वाली खबर है. बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है.
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें गृह मंत्री के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है, तीन राउंड फायरिंग की जा रही है और लोगों को गोली मारी जा रही है, क्या यही कानून व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.
उद्धव गुट ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगीः सीएम शिंदे वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है.कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.