
सऊदी, यूएई में भिखारियों को लेकर हुई बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने उठाया ये कदम!
AajTak
पिछले कुछ समय से सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे खाड़ी देश लगातार पाकिस्तान से शिकायत कर रहे हैं कि उसके नागरिक उनके देशों में आकर भीख मांगने का काम कर रहे हैं. इन शिकायतों से परेशान पाकिस्तानी अधिकारियों ने भिखारियों को रोकने के लिए कदम उठाया है.
भिखारियों को लेकर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. मध्य-पूर्व के देश पाकिस्तान से आ रहे भिखारियों को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं जिसे देखते हुए अधिकारियों ने अब मध्य-पूर्व जाने वाले पाकिस्तानियों की सतर्कता से जांच शुरू कर दी है.
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' को बताया कि विदेश जाकर भीख मांगने के ट्रेंड पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन स्टाफ ने पिछले कुछ महीनों में कई यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा है.
उन्होंने कहा कि भिखारी सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, ईरान, ओमान और तुर्की जाने के लिए पर्यटकों के वेश में आते हैं.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने विदेशों में पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता जताई है. एक शीर्ष अधिकारी ने प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट की स्थायी समिति को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार किए गए 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तानी मूल के थे.
भिखारी होने के संदेह में 44,000 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा
इस साल की शुरुआत में समिति की एक अन्य बैठक में, गृह मंत्रालय ने दावा कि विदेश जाकर भीख मांगने के संदेह में 44,000 यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर उन्हें मध्य-पूर्वी देशों में जाने से रोका गया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.