सऊदी अरब ने 6 ईरानी पत्रकारों को नहीं करने दिया हज, गिरफ्तार कर वापस भेजा
AajTak
ईरान का कहना है कि सऊदी अरब ने उसके 6 सरकारी पत्रकारों को हिरासत में रखने के बाद वापस देश भेज दिया है. उसका कहना है कि किंगडम ने पत्रकारों को बिना हज कराए ही वापस भेज दिया.
ईरान ने कहा है कि सऊदी अरब ने उसके सरकारी टेलिविजन ब्रॉडकास्टर के 6 पत्रकारों को देश से निकाल दिया है. बुधवार को ईरान की तरफ से जानकारी दी गई कि देश वापस भेजने से पहले पत्रकारों को लगभग एक हफ्ते तक हिरासत में रखा गया और फिर उन्हें हज से पहले सऊदी से भेज दिया गया.
सऊदी अरब ने हालांकि, फिलहाल इस घटना को स्वीकार नहीं किया है. यह घटना चीन की मध्यस्थता में सुन्नी मुसलमान बहुल सऊदी अरब और शिया बहुल ईरान के बीच शांति समझौते के एक साल बाद हुई है. सऊदी अरब के पवित्र स्थलों पर शिया और सुन्नी लोगों के बीच तनाव की खबरें दशकों से आती रही हैं. हज के समय यह तनाव और बढ़ जाता है.
ईरान की सरकारी टीवी ने पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि एक हफ्ते पहले उनके तीन पत्रकार मदीना की पैगंबर मोहम्मद मस्जिद में कुरान पढ़ते लोगों की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, ईरानी मीडिया ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि पत्रकारों को किस वजह से गिफ्तार किया गया था. सरकारी टीवी ने कहा कि हिरासत में लेने के बाद पत्रकारों से कई घंटे की पूछताछ की गई और फिर उन्हें पुलिस हिरासत केंद्र में रखा गया.
समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद सऊदी पुलिस ने ईरान के अरबी भाषा के अल आलम चैनल के एक पत्रकार और एक सरकारी टीवी के पत्रकार को हिरासत में ले लिया. पत्रकारों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो अन्य ईरानी तीर्थयात्रियों के साथ नमाज के लिए कार से बाहर निकल रहे थे. एक रेडियो पत्रकार को भी मदीना के एक होटल से हिरासत में लिया गया.
बिना हज के भेज दिया वापस
ईरान की सरकारी टीवी ने कहा कि सभी 6 पत्रकारों को बाद में रिहा कर दिया गया और बिना हज किए ही उन्हें ईरान भेज दिया गया. इस्लाम में सभी सक्षम मुसलमानों के लिए एक बार हज करना अनिवार्य बताया गया है. हज इस्लाम के सबसे पवित्र शहर सऊदी अरब के मक्का शहर में किया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.