
सऊदी अरब ने रमजान में बना दी दुनिया की सबसे अनोखी मस्जिद! क्या है खास?
AajTak
सऊदी अरब ने रमजान के पवित्र महीने में दुनिया की पहला ऐसा मस्जिद बनाई है जो 3डी प्रिंटिंग तकनीक पर आधारित है.
रमजान के महीने में मध्य-पूर्व के इस्लामिक देश सऊदी अरब को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दुनिया की पहली 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बनी मस्जिद का उद्धाटन किया गया है.
3डी प्रिंटिंग तकनीक पर आधारित मस्जिद जेद्दा के जवहरा (Jawhara) में बनाया गया है. मस्जिद का नाम स्वर्गीय अब्दुलअजीज अब्दुल्ला शर्बतली के नाम पर रखा गया है. अब्दुलअजीज की पत्नी सऊदी की मशहूर उद्यमी वजनात अब्दुलवहीद ने अपने पति की याद में मस्जिद का निर्माण किया है.
मस्जिद प्रोजेक्ट का नेतृत्व फुर्सन रियल एस्टेट की मालकिन अब्दुलवहीद ही कर रही थीं. मस्जिद बनाने के लिए अब्दुलवहीद ने 3डी प्रिंटिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम प्रसिद्ध चीनी निर्माता गुआनली (Guanli) से अत्याधुनिक 3डी प्रिंटर से खरीदी तकनीक का इस्तेमाल किया.
कितनी विशाल है मस्जिद
मस्जिद अत्याधुनिक तकनीक और ट्रेडिशन का शानदार नमूना है जिसे 5,600 वर्ग मीटर में बनाया गया है
मस्जिद के बारे में बताते हुए अब्दुलवहीद ने विस्तार से बताया कि मस्जिद वास्तुशिल्प सुंदरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि मस्जिद का डिजाइन ऐसा किया गया है कि यह लोगों के बीच शांति और आतिथ्य की भावना को बढ़ावा देगा. उनका कहना है कि सऊदी अरब इस तकनीक का इस्तेमाल कर विशाल मस्जिद बनाने वाला पहला देश बना है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.