
सऊदीः हज के लिए रजिस्ट्रेशन खुलते ही 24 घंटे में 4.5 लाख आवेदन, पर 60 हजार ही जा सकेंगे
AajTak
कोरोना संक्रमण की वजह से सऊदी अरब ने सिर्फ अपने ही 60 हजार नागरिकों को हज यात्रा की इजाजत दी है. इसके लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं और महज 24 घंटे में ही 4.5 लाख से ज्यादा आवेदन आ गए.
हज के लिए इस साल इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन खुलते ही सिर्फ 24 घंटे में साढे चार लाख आवेदन आ गए. ये सारे आवेदन अकेले सऊदी अरब से ही आए हैं क्योंकि इस बार भी पिछले साल की तरह विदेशी नागरिकों को हज यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आवेदन करने वालों में 60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिलाएं हैं. 2021 में हज के लिए सऊदी अरब के सिर्फ 60,000 नागरिकों को ही इजाजत दी जाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए हज यात्रियों को सख्त कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हज के लिए सऊदी अरब के नागरिक 23 जून की रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.