
'संसद में बैठे मेरे साथी मुसलमान बनने को कहते हैं...' PAK में भड़के हिंदू सांसद
AajTak
पाकिस्तान के हिंदू सांसद दानिश कुमार ने पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथी सांसद मुझ पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि मैं इस्लाम धर्म अपना लूं लेकिन इस्लाम को लेकर मुझे उपदेश मत दो. पहले उन अपराधियों, मुनाफाखोरों को मुसलमान बनाओ फिर दानिश कुमार को मुसलमान बनाने की बात करना.
पाकिस्तान के एक हिंदू सांसद दानिश कुमार (Danish Kumar) ने अपने साथी सांसदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलूचिस्तान से हिंदू सांसद दानिश कुमार ने कहा है संसद में बैठे उनके साथी सांसद उन पर इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर दबाव बना रहे हैं.
दानिश ने पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथी सांसद मुझ पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि मैं इस्लाम धर्म अपना लूं लेकिन इस्लाम को लेकर मुझे उपदेश मत दो. पहले उन अपराधियों, मुनाफाखोरों को मुसलमान बनाओ फिर दानिश कुमार को मुसलमान बनाने की बात करना.
बलूचिस्तान से सांसद दानिश ने संसद में गरजते हुए कहा कि इस संसद में बैठे मेरे दोस्त और साथी सांसद मुझे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान बन जाओ. मैं उनसे कहता हूं कि पहले उन शैतानों, मुनाफाखोरों को मुसलमान बनाओ. फिर दानिश कुमार को मुसलमान बनाने की बात करना. मैं चाहता हूं कि मुझसे ये वादा किया जाए कि जब तक उन लोगों से इस्लाम का पालन नहीं करवाते, तब कर मुझ पर तब्लीग नहीं करेंगे.
क्या है मामला?
हिंदू सांसद दानिश कुमार गुरुवार को संसद में महंगाई को लेकर आक्रामक हुए. उन्होंने जमाखोरी और महंगाई को लेकर कहा कि यह निंदनीय है कि सरकार रमजान के महीने में भी खाने-पीने के सामान की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
कौन हैं दानिश कुमार?

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.