
संकट की घड़ी में चीन को लेकर भारत के साथ आया अमेरिका
AajTak
अमेरिकी सीनेट की एक शक्तिशाली समिति ने बेहद अहम माने जा रहे चीन सामरिक प्रतिस्पर्धा विधेयक का समर्थन करते हुए उसे मंजूरी दे दी है. इस विधेयक में क्वाड्रिलेट्रेल सिक्योरिटी डायलॉग (क्वाड) समूह को समर्थन देने के अलावा भारत के साथ सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने का पूरजोर समर्थन किया गया हैृ.
अमेरिकी सीनेट की एक शक्तिशाली समिति ने चीन सामरिक प्रतिस्पर्धा विधेयक का समर्थन करते हुए उसे मंजूरी दे दी है. इसे काफी अहम विधेयक माना जा रहा है. इस विधेयक में क्वाड्रिलेट्रेल सिक्योरिटी डायलॉग (क्वाड) समूह को समर्थन देने के अलावा भारत के साथ सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने का पुरजोर समर्थन किया गया हैृ. (फाइल फोटो-AP) चीन के समुद्री वर्चस्व के खिलाफ अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर क्वॉड समूह बनाया है. 2007 में इस समूह की स्थापना के बाद से समय-समय पर इसके प्रतिनिधि मिलते रहते हैं. पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में चारों देशों के प्रमुखों ने वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया था. क्वॉड को चीन को काउंटर करने की रणनीति के तौर पर ही देखा जाता है. (फाइल फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.