
श्रीलंका हिंसा की चपेट में, महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर को भीड़ ने फूंक डाला
AajTak
हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार के पैतृक घर 'मेदामुलाना वालवा' में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. आग से घर पूरी तरह जल गया. घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अब हिंसा की चपेट में आता देखा जा रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा के बाद भी भीड़ की नाराजगी कम होती नहीं देखी जा रही है. हिंसक भीड़ ने महिंदा राजपक्षे के पूर्वजों के घर को आग लगाकर फूंक डाला.
हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार के पैतृक घर 'मेदामुलाना वालवा' में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. आग से घर पूरी तरह जल गया. घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें घर के अंदर आग लगी देखी जा रही है. इसके अलावा, नेगोंबो में एवेनरा गार्डन होटल हमले में एक लेम्बोर्गिनी समेत कई वाहन नष्ट हो गए.
MEDAMULLANA SET ON FIRE 🔥 The ancestral home of the Rajapaksa family in Medamullana, Hambantota set on fire by protesters. #lka #SriLankaEconomicCrisis #SriLankaCrisis pic.twitter.com/llDnvcMIGu
सांसद और पूर्व मंत्री के घर भी भीड़ ने जलाए
इससे पहले उग्र भीड़ ने माउंट लवीनिया इलाके में सोमवार को पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो और सांसद सनथ निशांत के घर में आग लगा दी थी. कर्फ्यू के बावजूद कोलंबो की सड़कों पर हजारों की संख्या में भीड़ देखी जा रही है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. उग्र भीड़ महिंदा राजपक्षे के समर्थकों को एक-एक कर निशाना बना रही है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.