
श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल को लेकर हाहाकार, 400 रुपये लीटर बिक रहा!
AajTak
विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से श्रीलंका अब तक के अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इस वजह से देश में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. देश में 19 अप्रैल के बाद दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
तंगहाली और आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से श्रीलंका अब तक के अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इस वजह से देश में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
पेट्रोल की कीमत में 24.3 फीसदी और डीजल की कीमत में 38.4 फीसदी का उछाल आया है.
देश में 19 अप्रैल के बाद दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
ईंधन की कीमतों में अब तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल की कीमत 420 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर तक हो गई है.
देश के बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेशेखरा ने ट्वीट कर कहा, आज सुबह तीन बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. कैबिनेट ने जिस ईंधन प्राइसिंग फॉर्मूला को मंजूरी दी थी, कीमतों में संशोधन के लिए उसे लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा, कैबिनेट ने परिवहन और अन्य सेवाओं की कीमतों में संशोधन को भी मंजूरी दी है. इस फॉर्मूले को हर पंद्रह दिन या महीने पर लागू किया जाएगा.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.