श्रीलंका को वाटर कैनन व्हीकल की आपूर्ति का दावा भारत ने किया खारिज, कहा- गलत हैं रिपोर्ट
AajTak
भारत ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिमसें कहा जा रहा था कि श्रीलंका को 1 बिलियन अमरीकी डालर की क्रेडिट लाइन के तहत वाटर कैनन वाहन की आपूर्ति की गई थी. साथ ही कहा कि क्रेडिट लाइन का उद्देश्य संकट के समय लोगों को भोजन, दवाएं और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराना है.
भारत ने श्रीलंका को एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन के तहत वाटर कैनन व्हीकल भेजने के दावे को खारिज कर दिया है. दरअसल, मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं. जिनमें दावा किया गया था कि भारत ने श्रीलंका को 1 अरब अमेरिकी डॉलर की क्रेडिट लाइन के तहत वाटर कैनन वाहन की आपूर्ति की थी. लेकिन भारत ने इन खबरों को 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया है.
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि भारत की ओर से कोई भी वाटर कैनन वाहनों की आपूर्ति नहीं की गई है. इस तरह की रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. उच्चायोग ने एक बयान भी जारी किया है, इसमें भारत ने श्रीलंका को 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रियायती ऋण के तहत दी गई वस्तुओं का ब्योरा दिया है.
17 मार्च को दिया था ऋण
एजेंसी के मुताबिक भारत की ओर से कहा गया है कि श्रीलंका की खाद्य, स्वास्थ्य और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने 17 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से श्रीलंका सरकार को 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रियायती ऋण दिया था.
क्या कहा था भारतीय उच्चायोग ने?
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंका को 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की क्रेडिट लाइन का उद्देश्य संकट के समय लोगों को भोजन, दवाएं और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराना है. इसके साथ ही कहा गया है कि मदद के उद्देश्य से चावल, लाल मिर्च जैसे खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा चुकी है. सरकार लोगों की प्राथमिकताओं के आधार पर चीनी, दूध पाउडर, गेहूं, दवाएं, ईंधन और औद्योगिक कच्चे माल की आपूर्ति के लिए अनुबंध किए गए हैं.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?