
श्रीलंका: इसी हफ्ते PM की नियुक्ति, नई कैबिनेट का गठन... बवाल के बीच राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान
AajTak
बवाल के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि श्रीलंका के सभी वासियों को एकजुट होकर इस आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक चुनौती से बाहर निकलना है. उन्होंने सभी देशवासियों से नस्लीय और धार्मिक असामंजस्य से बाहर निकलने की अपील की है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में नाजुक हालातों के बीच बुधवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. अधिकांश लोग और राजनीतिक दल सुझाव दे रहे हैं कि सरकार बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ गठबंधन किया जाए.
गोटबाया ने कहा कि मैंने पिछले कुछ दिनों से गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश की है और मैं गठबंधन सरकार के सुझाव से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि मैं इस कठिन समय में यह फैसला ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर श्रीलंका के नए पीएम की नियुक्ति की जाएगी.
उन्होंने कहा कि हाल ही में पुराने मंत्रिमंडल (Cabinet) को हटा दिया गया है और युवा सांसदों के साथ-साथ बिना किसी राजपक्षे के नए मंत्रिमंडल को बनाने की तैयारी है. तमाम पार्टियों के आग्रह पर पीएम और पुरानी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था. जैसा कि हम सभी जानते हैं, 9 मई को हमने कुछ दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखी. बहुत ही कम समय में पूरे देश में हिंसा फैलती देखी गई. जान बचा कर निकले महिंदा राजपक्षे श्रीलंका को हिंसा की आग में झोंक कर प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरे परिवार के साथ भाग खड़े हुए. सोमवार को उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था. जनता के गुस्से को कम करने के लिए उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन इस्तीफे के बाद भी गुस्सा कम नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दिया और उधर उनके सरकारी आवास में सेना का हेलिकॉप्टर उतरा. आनन-फानन में पूरा राजपक्षे परिवार इसमें सवार हुआ और कोलंबों में उग्र प्रदर्शनकारियों से जान बचाकर भाग निकला.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.