
शिक्षकों का वेतन, खाली पद, बिलों का भुगतान... दिल्ली कॉलजों की समस्याओं पर चंद्रशेखर ने UGC को लिखा पत्र
AajTak
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों के आर्थिक संकट को लेकर UGC अध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने वेतन न मिलने, बच्चों की शिक्षा भत्ता, पदोन्नति और यात्रा रियायत जैसे मुद्दों को उठाया है. लगभग 300 अड-हॉक शिक्षक नियमितीकरण की प्रतीक्षा में हैं. उन्होंने कॉलेजों की वित्तीय स्थिति सुधारने और अतिरिक्त शिक्षण पदों की स्वीकृति की मांग की है.
उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों के गंभीर वित्तीय संकट को लेकर गहरी चिंता जताई है. इस संदर्भ में उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है.
पत्र में शिक्षकों की समस्याओं के निवारण की मांग
अपने पत्र में, चंद्रशेखर ने इन कॉलेजों के स्टाफ को समय पर वेतन न मिलने, चिकित्सा बिलों का भुगतान न होने, शिक्षा भत्ता, सातवें वेतन आयोग के एरियर्स, पदोन्नति और यात्रा रियायत (LTC) जैसी गंभीर समस्याओं का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा है कि ये वित्तीय कठिनाइयां न केवल शिक्षकों और स्टाफ को गंभीर आर्थिक संकट में डाल रही हैं, बल्कि शैक्षिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक असर डाल रही हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने यह भी बताया कि करीब 300 अड-हॉक शिक्षक कई सालों से स्थायी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें से कई 15 साल से अस्थायी तौर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, कॉलेजों में कई पद खाली हैं और खराब बुनियादी ढांचे की वजह से शिक्षकों और छात्रों को दिक्कतें हो रही हैं. शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में तुरंत नए शिक्षण पदों को मंजूरी देने की मांग की है, ताकि मौजूदा शिक्षकों पर से काम का बोझ कम हो और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी भेजा पत्र

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'हैरान हूं, इतना पैसा मिलेगा, आधा करूंगा दान', घर में मिले थे 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर
Viral Stocks Paper: अब खुद एक पोस्ट में रतन ढिल्लों ने बताया कि है कि उनकी समस्या का हल हो गया है, रतन ढिल्लों ने लिखा, 'मैं शेयर बाजार के बारे में बहुत जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने मुझे गुमराह किया.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.