
शाहीन शाह आफरीदी कब बनेंगे शाहिद आफरीदी के दामाद? तारीख और वेन्यू का भी हुआ खुलासा
AajTak
पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनका निकाह पूर्व स्टार पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से होगा. शाहिद ने खुद बताया है कि यह निकाह किस जगह और कैसे होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छाई हुई है. मगर इसी बीच एक खुशखबरी भी सामने आई है, जिसने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को थोड़ी खुशी जरूर दी होगी. यह खुशखबरी है कि पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी अब जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. यानी वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
यह खुशी इसलिए भी बड़ी है कि शाहीन की शादी पूर्व स्टार पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अक्सा से होने जा रही है. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. अब शाहीन और अंशा जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. दोनों के निकाह की तारीख भी सामने आ गई है.
कराची में होगा शाहीन और अंशा का निकाह
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहीन और अंशा की शादी अगले साल 3 फरवरी को हो सकती है. इसके आगे का अपडेट खुद शाहिद आफरीदी ने दिया है. उन्होंने एक्सप्रेस न्यूज से बात करते हुए बताया है कि यह शादी कराची में होगी. इसके बाद ही शाहीन आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे.
शाहिद आफरीदी ने कहा कि अंशा और शाहीन का निकाह कराची में होगा. अभी रिसेप्शन की तारीख तय नहीं हुई है. मगर यह निकाह परंपराओं के अनुसार ही होगा. इस निकाह के बाद ही शाहीन शाह आफरीदी पीएसएल में हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस बार शाहीन आफरीदी पीएसएल में लाहौर कंलदर्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
Shaheen's family approached my family for my daughter. Both families are in touch, matches are made in heaven, if Allah wills this match will be made too. My prayers are with Shaheen for his continued success on and off the field.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.