शाहरुख खान के मन्नत के बाहर फैन्स के बीच मची भगदड़, पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्ज!
AajTak
ईद के मौके पर शाहरुख का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में फैन्स मन्नत के बाहर मौजूद थे. सभी फैन्स अचानक से सड़क पर आ गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें हटाने के लिए हल्का लाठी चार्ज करती दिखी. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. पर अगर वहां भगदड़ मच जाती तो शायद चोट आ सकती थी.
आप सभी को ईद मुबारक, आज इस मौके पर हर किसी के घर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी फैन्स को 'ईदी' दे दी है. हर साल की तरह इस साल भी किंग खान, अपने फैन्स से मिलने मन्नत के बाहर आए. उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का सिग्नेचर पोज देकर ईद मुबारक कहा. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे और लाडले अबराम खान भी फैन्स से मिलने के लिए मन्नत के बाहर आए थे. दोनों ही व्हाइट आउटफिट में थे.
फैन्स के बीच मची भगदड़ ईद के मौके पर शाहरुख का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में फैन्स मन्नत के बाहर मौजूद थे. सभी फैन्स अचानक से सड़क पर आ गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें हटाने के लिए हल्का लाठी चार्ज करती दिखी. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. पर अगर वहां भगदड़ मच जाती तो शायद चोट आ सकती थी. इस दौरान पुलिस, जब भीड़ को कन्ट्रोल करने की कोशिश कर रही थी तो लोग भाग रहे थे.
शाहरुख और अबराम के फैन्स से मिलने जाने के बाद मन्नत के बाहर सन्नाटा पसर गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल जनवरी के महीने में शाहरुख की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर, दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. शाहरुख ने इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. दीपिका संग शाहरुख की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था.
फिल्म ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. शाहरुख का जलवा न जाने कितने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर बना रहा था. इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आए थे. शाहरुख की एक्टिंग तो जबरदस्त थी ही, साथ ही जॉन की एक्टिंग की भी लोग काफी तारीफ कर रहे थे. फिल्म की सक्सेस के बाद दीपिका, शाहरुख और जॉन मीडिया से रूबरू हुए थे. एक इवेंट में शाहरुख ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान की कई चीजें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.