शारदा अस्पताल में 24X7 वैक्सीनेशन के साथ ही ड्राइव थ्रू की शुरुआत, 400 को लगे टीके
Zee News
शारदा अस्पताल में बड़े पैमाने पर रविवार से वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया गया. चौबीस घंटे वैक्सीनेशन का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो कामकाजी हैं.
कोरोना महामारी को वैक्सीनेशन और जागरूकता से ही हराया जा सकता है. इसी कड़ी में रविवार को शारदा अस्पताल और विश्वविद्यालय परिसर में 24X7 वैक्सीनेशन के साथ ही ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई. रविवार को स्थानीय लोगों के अलावा कुछ विदेशी लोगों ने भी ड्राइव थ्रू सुविधा का लाभ उठाया. इसके अलावा लोगों की सुविधाओं को देखते हुए मौके पर रजिस्ट्रेशन कर (वॉक इन) सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. ये भी पढ़ें:More Related News