
शादी के दो महीने बाद ही 18 साल की बीवी से हुआ तलाक? पाकिस्तानी सांसद ने बताया सच
AajTak
पाकिस्तान के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन को लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई कि वो हाल ही में हुई अपनी शादी से अलग हो गए हैं. उन्होंने 18 साल की दानिया सिद्दीकी से फरवरी में शादी की थी. हालांकि, आमिर ने अब ये स्पष्ट कर दिया है कि वो दानिया के साथ हैं.
पाकिस्तान के सांसद और इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पूर्व नेता 49 वर्षीय आमिर लियाकत हुसैन ने जब इसी साल फरवरी में 18 साल की सैयदा दानिया शाह से शादी की, तब वो कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहे थे. अब एक बार फिर पाकिस्तान के ये नेता और मशहूर टीवी होस्ट सुर्खियों में हैं. दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शादी के दो महीनों के बाद ही कपल ने तलाक ले लिया है. कपल ने अब सामने आकर इन खबरों की सच्चाई बताई है.
आमिर ने अपनी पुरानी पार्टी पीटीआई पर आरोप लगाया है कि पार्टी और उसके 'किराए के लोग' ये अफवाह फैला रहे हैं कि उन्होंने दानिया से तलाक ले लिया है. आमिर ने दानिया से तलाक की खबरों का खंडन करते हुए पीटीआई को धमकी दी है.
उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पीटीआई और उसके भाड़े के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने दानिया से नाता तोड़ लिया है. मैं इन सभी अफवाहों का खंडन करता हूं. हम (आमिर-दानिया) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.'
धमकी भरे अंदाज में उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने पीटीआई और उनके किराए के गुंडों को चेतावनी दी है. मेरे घर में घुसने की कोशिश मत करना नहीं तो कुछ नहीं बचेगा.'
आमिर-दानिया के तलाक की अफवाहों पर कई पत्रकारों और सोशल मीडिया पेज ने खबरें लगाई थी कि दोनों ने तलाक ले लिया है, जिसे लेकर आमिर ने उन्हें धमकी दी है. आमिर ने कहा है कि वो पाकिस्तान की सर्वोच्च खुफिया एजेंसी (Federal Investigation Agency) के संपर्क में हैं और तलाक की फर्जी खबरें फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.
दानिया शाह ने भी इंस्टाग्राम के जरिए तलाक की खबरों को अफवाह बताया है. दानिया ने पोस्ट में लिखा, 'अफवाह तो बस अफवाह हैं. हम किसी को झूठी खबर नहीं फैलाने देंगे. आमिर दानिया के हैं और दानिया आमिर की है.' दानिया ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो कह रही हैं, 'मैं दानिया आमिर हूं और हम दोनों एक हैं. हम दोनों अलग नहीं हैं. अफवाह फैलाना बंद करें.'

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.