शरद पवार ने RSS की तारीफ में क्या कहा? देखें मुंबई मेट्रो
AajTak
महाराष्ट्र की सियासत में क्या फिर नए सियासी समीकरण बनने जा रहे हैं, क्योंकि दशकों तक सूबे की सियासत के पावर सेंटर कहे जाने वाले शरद पवार ने संघ और मोहन भागवत की जमकर तारीफ की है. दरअसल, मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर में शरद पवार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के नतीजों पर मंथन किया. देखें मुंबई मेट्रो.
इस पूरी परंपरा के पीछे एक ऋषि का श्राप है जो आज वरदान बनकर हमारे सामने है. देवलोक से निकली इस परंपरा की धारा में मानवता के पुण्य का वरदान तो है ही, साथ ही यह नीति और नैतिकता की शिक्षा का आधार भी है. स्कंदपुराण में इस कथा का वर्णन है. इसके मुताबिक, स्वर्ग की राजधानी अमरावती हर सुखों से भरी थी और इन्हीं सुखों के कारण इसका स्वर्ग नाम सार्थक था. देवताओं ने कई वर्षों तक चले देवासुर संग्राम को जीत लिया था और इसके कारण उन्हें अब शत्रुओं का भय भी नहीं था.
महाराष्ट्र की सियासत में क्या फिर नए सियासी समीकरण बनने जा रहे हैं, क्योंकि दशकों तक सूबे की सियासत के पावर सेंटर कहे जाने वाले शरद पवार ने संघ और मोहन भागवत की जमकर तारीफ की है. दरअसल, मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर में शरद पवार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के नतीजों पर मंथन किया. देखें मुंबई मेट्रो.