'शरद पवार चाणक्य हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन...', ऐसा क्यों बोले महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
AajTak
शरद पवार द्वारा आरएसएस की तारीफ करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा- राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. आखिरी कभी न कभी अपने प्रतिद्वंदी की भी तारीफ करनी ही पड़ती है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP-SP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के उस हालिया बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रशंसा की थी. फडणवीस ने कहा, 'शरद पवार चाणक्य हैं. उन्होंने महसूस किया होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी द्वारा प्रचारित किया गया फेक नैरेटिव, विधानसभा चुनाव में कैसे पंचर हो गया. शरद पवार के ध्यान में आया होगा कि यह शक्ति (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नियमित राजनीति करनेवाली नही हैं, राष्ट्र निर्माण करने वाली यह शक्ति है. आखिरी अपने प्रतिद्वंदी की भी तारीफ करनी पड़ती है. इसीलिए उन्होंने आरएसएस की तारीफ की होगी.'
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और एनसीपी (अजित पवार) के करीब आने या फिर से एक होने की संभावनाओं पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं... 2019 के बाद आपने मेरे बयान सुने होंगे. 2019 से 2024 तक जो घटनाएं घटी हैं, उससे मुझे समझ आया है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है. कोई चीज नहीं होगी यह समझकर नहीं चलना चाहिए. कुछ भी हो सकता है. उद्धव ठाकरे वहां जा सकते, अजित पवार यहां आते हैं. राजनीति में कुछ भी हो सकता है. यह ध्यान रखना चाहिए की जब ठोक कर हम बोलते हैं कि ऐसा नहीं होगा, तब राजनीतिक परिस्थितियां तुम्हें कहां ले जाकर बिठा देंगी इसका कोई भरोसा नहीं है.'
यह भी पढ़ें: शरद पवार क्यों हुए RSS और मोहन भागवत के मुरीद, क्या हैं इसके मायने?
देवेंद्र फडणवीस नागपुर में वरिष्ठ आरएसएस नेता विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित पुरस्कार समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'आरएसएस ने महाराष्ट्र चुनाव में अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.' उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र चुनाव में हमने आरएसएस विचार परिवार से अनुरोध किया था कि अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ आने की जरूरत है. आरएसएस विचार परिवार के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अराजकता के खिलाफ लड़ने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भूमिकाएं निभाईं.'
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने क्या सचमुच RSS की दिल से तारीफ की या है कोई सियासी रणनीति?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी एक फर्जी नैरेटिव में सफल रही. इससे उन्हें अति आत्मविश्वास हो गया कि वे इस तरह के फेक नैरेटिव गढ़कर सत्ता में आ सकते हैं. लोकसभा चुनाव में मुझ समेत हम सभी अति आत्मविश्वास में थे. हमने सोचा कि हम जीत रहे हैं. इसलिए हमने सोचा कि विपक्ष की संविधान बदलने आदि की बातों का जनता पर कोई असर नहीं होगा. हमने सोचा था कि वोट जिहाद का कोई असर नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से हमने इसका असर देखा.' बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान, शरद पवार ने महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देते हुए कहा, 'आरएसएस कैडर संगठन की विचारधारा के प्रति मजबूत निष्ठा प्रदर्शित करते हैं. हमारे पास भी ऐसा कैडर बेस होना चाहिए जो छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा फुले, बीआर अंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हो.'
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.