
'शरद पवार चाणक्य हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन...', ऐसा क्यों बोले महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
AajTak
शरद पवार द्वारा आरएसएस की तारीफ करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा- राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. आखिरी कभी न कभी अपने प्रतिद्वंदी की भी तारीफ करनी ही पड़ती है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP-SP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के उस हालिया बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रशंसा की थी. फडणवीस ने कहा, 'शरद पवार चाणक्य हैं. उन्होंने महसूस किया होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी द्वारा प्रचारित किया गया फेक नैरेटिव, विधानसभा चुनाव में कैसे पंचर हो गया. शरद पवार के ध्यान में आया होगा कि यह शक्ति (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नियमित राजनीति करनेवाली नही हैं, राष्ट्र निर्माण करने वाली यह शक्ति है. आखिरी अपने प्रतिद्वंदी की भी तारीफ करनी पड़ती है. इसीलिए उन्होंने आरएसएस की तारीफ की होगी.'
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और एनसीपी (अजित पवार) के करीब आने या फिर से एक होने की संभावनाओं पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं... 2019 के बाद आपने मेरे बयान सुने होंगे. 2019 से 2024 तक जो घटनाएं घटी हैं, उससे मुझे समझ आया है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है. कोई चीज नहीं होगी यह समझकर नहीं चलना चाहिए. कुछ भी हो सकता है. उद्धव ठाकरे वहां जा सकते, अजित पवार यहां आते हैं. राजनीति में कुछ भी हो सकता है. यह ध्यान रखना चाहिए की जब ठोक कर हम बोलते हैं कि ऐसा नहीं होगा, तब राजनीतिक परिस्थितियां तुम्हें कहां ले जाकर बिठा देंगी इसका कोई भरोसा नहीं है.'
यह भी पढ़ें: शरद पवार क्यों हुए RSS और मोहन भागवत के मुरीद, क्या हैं इसके मायने?
देवेंद्र फडणवीस नागपुर में वरिष्ठ आरएसएस नेता विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित पुरस्कार समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'आरएसएस ने महाराष्ट्र चुनाव में अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.' उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र चुनाव में हमने आरएसएस विचार परिवार से अनुरोध किया था कि अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ आने की जरूरत है. आरएसएस विचार परिवार के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अराजकता के खिलाफ लड़ने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भूमिकाएं निभाईं.'
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने क्या सचमुच RSS की दिल से तारीफ की या है कोई सियासी रणनीति?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी एक फर्जी नैरेटिव में सफल रही. इससे उन्हें अति आत्मविश्वास हो गया कि वे इस तरह के फेक नैरेटिव गढ़कर सत्ता में आ सकते हैं. लोकसभा चुनाव में मुझ समेत हम सभी अति आत्मविश्वास में थे. हमने सोचा कि हम जीत रहे हैं. इसलिए हमने सोचा कि विपक्ष की संविधान बदलने आदि की बातों का जनता पर कोई असर नहीं होगा. हमने सोचा था कि वोट जिहाद का कोई असर नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से हमने इसका असर देखा.' बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान, शरद पवार ने महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देते हुए कहा, 'आरएसएस कैडर संगठन की विचारधारा के प्रति मजबूत निष्ठा प्रदर्शित करते हैं. हमारे पास भी ऐसा कैडर बेस होना चाहिए जो छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा फुले, बीआर अंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हो.'

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO