'वो पागल हैं, हमसे नौकरों जैसा बर्ताव करते थे', विवेक रामास्वामी पर लगे सनसनीखेज आरोप
AajTak
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक रामास्वामी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी के दावेदार हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के दावेदार के तौर पर उन्होंने खुद को एक अच्छे डिबेटर के रूप में पेश किया है. जबकि एक रिपोर्ट में उनके पूर्व कर्मचारी ने कहा है कि वो एक पागल नेता हैं, कर्मचारियों से नौकरों जैसा व्यवहार करते हैं.
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी के दावेदार और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक रामास्वामी को लेकर एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आई है. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कंपनी (रोइवंत साइंसेज और स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट) के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने उन्हें एक विक्षिप्त और पागल नेता बताया है.
वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से खुद को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 38 वर्षीय रामास्वामी ने खुद को एक सीधे-साधे, सच बोलने वाले और एक जबरदस्त बहस करने वाले नेता के रूप में पेश किया है. पिछले ही महीने रिपब्लिकन प्राइमरी डिबेट के दौरान रामास्वामी के आत्मविश्वास, करिश्माई और साहसी व्यक्तित्व ने वहां के नागरिकों में उन्हें लोकप्रिय बना दिया है. डिबेट के दौरान उन्होंने खुद को एक योग्य उद्यमी के रूप में पेश किया जिसने संघर्ष से कुछ हासिल किया है और लड़ाई से पीछे नहीं हटता.
काम की शैली बहुत ही अजीब: पूर्व कर्मचारी
रिपोर्ट के मुताबिक, रामास्वामी के साथ काम करने वाले सात पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि वह एक पागल और विक्षिप्त नेता हो सकते हैं. रामास्वामी के साथ काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी का कहना है कि उनका (रामास्वामी) मानना है कि लोग उनकी सेवा करने के लिए मौजूद हैं. वो हमेशा अधिकार की भावना रखते हैं. उनकी काम करने की शैली भी बहुत ही अजीब है.
उन्होंने आगे कहा, "रामास्वामी अपने जन्मदिन पर कार्यालय के लिए टैको बेल का ट्रीट तो देता है. लेकिन वह अपने कर्मचारियों से अपनी हर जरूरत को पूरा करने के लिए अजब-गजब नियमों को लागू कर देते हैं. वो अपने स्टाफ से व्हाइट-ग्लव सर्विस की मांग करते हैं. यहां तक कि ऑफिस का टेम्परेचर भी इतना कम रखते हैं कि ऑफिस में ठंड लगने लगती है. हमारे साथ काम करने वाले लोगों को इस ठंड से निपटने के लिए हीटर और ऊनी स्वेटर का इस्तेमाल करना पड़ता था.
रामास्वामी संदेह से ग्रस्त व्यक्तिः पूर्व कर्मचारी
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.