वो एयर डिफेंस सिस्टम जो यूरोप के 21 देशों को पुतिन की मिसाइलों से बचाएगा, ब्रिटेन ने भी बढ़ाया हाथ
Zee News
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक शाप्स का कहना है कि स्काई शील्ड योजना में ड्रोन समेत शत्रुतापूर्ण प्रोजेक्टाइल से बचाने के लिए ब्रिटेन में US पैट्रियट्स, इ्जरायली एरो -3 S और जर्मन IRIS-Ts जैसी मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है.
नई दिल्ली: इजरायल हो या रूस लगभग हर देश अपने आपको युद्ध की स्थिति और युद्ध के दौरान होने वाले किसी भी खतरे से बचाने के लिए कोई न कोई तरीका जरूर अपनाता है. इजरायल का आयरन डिफेंस डोम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. वहीं अब इस श्रेणी और भी कई देश सामने आ रहे हैं.
More Related News