
वो आत्मविश्वासी...नारी तू नारायणी, भारत सरकार का ये विज्ञापन आपने देखा?
AajTak
International Women's Day: हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर MeitY ने विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाओं को याद किया. कॉरपोरेट जगत ने भी अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
Women's Day: महिला दिवस के मौके पर लोग अलग-अलग तरीके से विश कर रहे हैं. कोई इमोशनल स्टोरीज साझा कर रहा है तो कोई इसी बहाने महिलाओं के योगदान को याद कर रहा है. भारत सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय (MeitY) भी इसमें पीछे नहीं रहा और एक अलग ही अंदाज में विज्ञापन के साथ शुभकामनाएं दीं. इसमें विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाओं को फीचर किया गया.
मंत्रालय ने किया सेमिनार का आयोजन
मंत्रालय ने 'नारी तू नारायणी' हेडिंग के साथ आज हुए एक सेमिनार की जानकारी देने के लिए यह विज्ञापन जारी किया. मंत्रालय ने Twitter पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नारी तू नारायणी. इस महिला दिवस पर हमारे खास MyGov Samvaad में जुड़ें, जिसे नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन और MyGovIndia के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है. इसे न्यू इंडिया की नारीशक्ति को सेलेब्रेट करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.'
वीडियो में मिली कई सफल महिलाओं को जगह
इस छोटे वीडियो में कई सेक्टर्स की सफल महिलाओं को फीचर किया गया. स्टार्टअप जगत से इसमें 4 महिलाओं को जगह दी गई. इनमें Empathy Design Labs की को-फाउंडर शिवि कपिल, Reseda Lifesciences Pvt Ltd की गायत्री हेला, Stream Minds की जया पराशर और Krishna Borude शामिल रहीं. ओलम्पिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu को भी इस वीडियो में फीचर किया गया. खेल जगत से इनके अलावा Bhavina Patel, Avani Lakhera, Vinesh Phogat और Ekta Bhyan, टेक सेक्टर से Rohini Srivathsa और Dr Neeta Verma तथा आर्ट्स&कल्चर से Poonam Kaul, Anuradha Pal, Mercy (Tetseo Sister) और Maitreyee B Chowdhury का नाम भी शामिल रहा.
टाटा और रिलायंस ने भी दी शुभकामनाएं

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.