वॉटर बेबी हैं आहाना कुमरा, लॉकडाउन की वजह से मिस कर रहीं स्विमिंग सेशन
AajTak
हाल ही में सोशल मीडिया पर आहाना कुमरा ने स्विमिंग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. आहाना की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. एक्जॉटिक लोकेशन और उनकी स्विमिंग वाली तस्वीरें वाकई में आपको फील गुड कराती हैं.
आहाना कुमरा ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर स्विमिंग पूल वाली तस्वीरें शेयर की हैं. आहना की इन तस्वीरों में दिलकश नजारों के साथ-साथ आपको गॉर्जियस आहाना भी ब्लैक रंग के स्विम सूट में दिख जाएंगी. आहाना की यह तस्वीर को देखकर कई फैंस यह अनुमान लगा रहे थे कि आहाना शायद किसी एक्जॉटिक वेकेशन पर हैं. हालांकि इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. आईए जानते हैं... दरअसल आहाना की स्विमिंग वाली तस्वीर लोनावला के एक गेस्ट हाउस की है. जहां आहाना अक्सर अपने दोस्तों संग छोटे वेकेशन में जाया करती हैं. इस साल लॉकडाउन की वजह से आहाना अपने वेकेशन टाइम को मिस कर रही हैं.More Related News