विशेष: चुनावी मौसम में दो-दो समन से बिफरी AAP, तेज हुआ सियासी संग्राम
AajTak
चुनावी मौसम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2-2 समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी बिफर गई है. आप का आरोप है कि, बीजेपी की चाहत है कि, चुनाव से पहले किसी भी तरह से केजरीवाल की गिरफ्तारी हो जाए. वहीं बीजेपी पूछ रही है कि, अगर वाकई केजरीवाल बेकसूर हैं. तो फिर समन के बाद पेश होकर सफाई क्यों नहीं दे देते.
दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बुधवार की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. देखें वीडियो.
दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज (बुधवार), 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. धुंध के बीच लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या स्मॉग?
झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत 13 नवंबर से हो रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के तहत 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन महाराष्ट्र के नतीजे भी जारी होंगे. झारखंड की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है.
Jharkhand Assembly Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.