विशाखापट्टनम: रिहर्सल के वक्त आसमान में आपस में उलझे नेवी कमांडोज के पैराशूट, मौत को दी मात, VIDEO
AajTak
ये घटना उस भव्य ऑपरेशनल डेमो की तैयारियों के दौरान हुई, जिसका मुख्य आयोजन आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में होने वाला था. घटना में शामिल दोनों अधिकारी नौसेना के विशेष MARCOS (मरीन कमांडो) दल के सदस्य थे.
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकृष्ण बीच पर पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के ऑपरेशनल डेमो रिहर्सल के दौरान भारतीय नौसेना के दो अधिकारी एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए. रिहर्सल के दौरान उतरते समय उनके पैराशूट हवा में उलझ गए, जिससे दोनों अधिकारी तेजी से पानी में गिर गए.
ये घटना उस भव्य ऑपरेशनल डेमो की तैयारियों के दौरान हुई, जिसका मुख्य आयोजन आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में होने वाला था. घटना में शामिल दोनों अधिकारी नौसेना के विशेष MARCOS (मरीन कमांडो) दल के सदस्य थे.
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक अधिकारी सुरक्षित उतर रहे थे, जबकि दूसरे अधिकारी का पैराशूट हवा में उलझ गया, जिससे दोनों तेजी से ऊंचाई से पानी में गिर गए. गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया. घटनास्थल पर तैनात रेस्क्यू बोट्स तुरंत हरकत में आईं और अधिकारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ये ऑपरेशनल डेमो इंडियन नेवी की उन्नत क्षमताओं को दर्शाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.
पीएम मोदी ने बताया, 'तिरंगा झंडा फहराने के बाद हम जम्मू आए तो मैंने जम्मू से पहला फोन मेरी मां को किया. मेरे लिए वो एक खुशी का पल था और दूसरा मन में था कि मां को चिंता होती होगी कि ये गोलियां चली हैं और ये कहां गया है. तो मुझे याद है कि मैंने पहला फोन मां को किया था. मुझे उस फोन का महत्मय आज समझ आता है. वैसी फीलिंग मुझे और कहीं नहीं आई.'