विवादों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'दयाबेन' की वापसी से बनेगी बिगड़ी बात?
AajTak
'तारक मेहता' के मेकर्स शो में दयाबेन को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं. दिवाली तक शो में दयाबेन का कमबैक हो सकता है. हालांकि, अब तक इस पर मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. पिछले 15 साल ये शो दर्शकों को एटंरटेन करता आ रहा है. 'तारक मेहता' शो ने सिर्फ हमारा मनोरंजन ही नहीं किया है, बल्कि कई कलाकारों को पहचान भी दी है. इन्हीं में से एक दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी हैं. 2017 में दिशा ने प्रेग्नेंसी के दौरान शो छोड़ा था. तब से लेकर अब तक शो में उनके कमबैक का इंतजार किया जा रहा है. एक बार फिर चर्चा है कि 'तारक मेहता' में दयाबेन की वापसी होने वाली है.
शो में लौटेंगी दयाबेन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता' के मेकर्स शो में दयाबेन को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं. दिवाली तक शो में दयाबेन का कमबैक हो सकता है. हालांकि, अब तक इस पर मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इससे पहले भी कई बार खबरें आई थीं कि दिशा 'तारक मेहता' में कमबैक करने वाली हैं.
इन सारी खबरों के बीच 'तारक मेहता' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक मीम शेयर किया गया है. पोस्ट में दिशा के रील और रियल भाई मयूर वकानी कहते दिख रहे हैं कि मेरी प्यारी बहना... आएगी? TMKOC में वो सुंदर लाल की भूमिका में हैं. हाल ही के एपिसोड में सुंदर लाल को ये भी कहते सुना गया कि मेरी बहना दीवाली पर आएगी. अब शो में दिशा की वापसी होगी या मेकर्स ने कोई नया चेहरा ढूंढ लिया है, ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा.
क्या कहते हैं असित मोदी? कुछ समय पहले असित मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक पर बात करते हुए कहा था- दिशा मेरी बहन जैसी है. वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं. उसके दो बच्चे हैं. अगर वो वापस नहीं आना चाहती, तो मैं उसे मजबूर नहीं कर सकता. उन्होंने ये भी कहा कि कई बार नई दयाबेन की तलाश की गई. पर दिशा ने दयाबेन के रोल को जिस तरह निभाया गया, उसका रिप्लेसमेंट आसान नहीं है.
पिछले कुछ सालों में भव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट और नेहा मेहता सहित कई सितारों ने शो को अलविदा कहा है. कुछ कलाकारों ने मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिससे शो की टीआरपी पर फर्क पड़ा है. सवाल ये भी है कि क्या मेकर्स दयाबेन की वापसी से अपनी बिगड़ी छवि सुधारने चाहते हैं. या इस बार भी दयाबेन के नाम पर फैंस को निराशा मिलेगी. सारे सवालों के जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.